खड्डा: भूमिहारी पट्टी रामबाग के पास तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से चाचा-भतीजा और महिला घायल, मासूम की हालत नाज़ुक
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भूमिहारीपट्टी रामबाग के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चाचा-भतीजा और महिला को टक्कर मार दी। सिसवा गोइति निवासी रवि राजभर, सुमन देवी और चार वर्षीय कृष्ण गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों को पहले सीएचसी से जिला अस्पताल, फिर हालत नाजुक होने पर कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।