सागर नगर: अष्टमी पर माता के शेरों का भव्य नृत्य, शहर के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कृष्णगंज वार्ड से सोमवार दोपहर 2:00 से शेरों का एक भव्य जत्था निकला। यह जत्था शहर के प्रमुख दुर्गा पंडालों में पहुंचा और मां दुर्गा के सामने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शेरों का नृत्य देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।शहर के कई इलाकों में लोगों ने शेरों के जत्थे का स्वागत किया।