कपासन: कपासन में सूरजमाली मारपीट प्रकरण में 5 बत्ती पर प्रदर्शन शुरू, अशोक गहलोत ने एक्स पर दी जानकारी, रविवार को कपासन आएंगे
कपासन में सूरज माली मारपीट प्रकरण में 5 बत्ती पर प्रदर्शन फिर से शुरू, अशोक गहलोत ने दी एक्स पर जानकारी, रविवार को कपासन में पीड़ित के परिजनों से करेंगे मुलाकात ।कपासन के राजेश्वर तालाब में पानी लाने की मांग सोशियल पर विडियो वायरल करने वाले युवक सूरज माली के साथ अज्ञात बदमाशों ने गत 15 सितम्बर को कपासन के गणपति फ़र्टिलाइज़र के समीप हुआ हमला।