परसिया: खिरसाडोह बाईपास पर ट्रकों की कतार लगने से आवागमन हुआ मुश्किल, तौल कांटे पर मक्के से भरे ट्रक
खिरसाडोह से भोपाल रोड पर पहंुचने वाले बाईपास पर ढाबे के सामने ट्रकों की कतार इस रोड से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। नागरिक परेशान हो गए है। मक्के से भरे ट्रक निजी तौल कांटे पर वजन कराने के लिए यहां पहंुच रहे है। जिससे सडक के दोनो ओर कतार लग रही हेै। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। गुरुवार 7 बजे तक ट्रकों की कतार लगी रही।