लाडपुरा: कोटा में घर में खड़ी कार का टोल कटा, कार मालिक ने कहा- मैं बाहर नहीं गया, पुलिस में की शिकायत
Ladpura, Kota | Dec 1, 2025 कोटा में घर में खड़ी कार का टोल टैक्स 80 किमी दूर इंद्रगढ़ में कट गया। फास्टैग का मैसेज मोबाइल पर कार मालिक के पास आया। उसे देखकर वह हैरान रह गए। इसके बाद कार मालिक दादाबाड़ी पुलिस थाना में शिकायत करने पहुंचे।कार मालिक (वकील) ने पुलिस को बताया- वह कार को कोटा से बाहर ही लेकर नहीं गए। कार घर पर ही खड़ी थी। इसके बाद भी टोल कट गया। ये ऑन लाइन धोखाधड़ी है।कार मस