तारानगर: तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग ने हडिय़ाल में चलाया सर्च अभियान, सतर्क रहने की अपील, लोगों में बना डर व भय का माहौल
तारानगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूआ दिखाई देने का मुवमेंट गुरूवार सुबह तारानगर तहसील के गांव हडिय़ाल में होने का मामला सामने आया है। वहीं तेंदुआ होने की खबर के बाद वन विभाग तारानगर, वन विभाग राजगढ की टीम सहित ग्रामीणों ने दिनभर सर्च अभियान चलाया मगर शाम तक तेंदूआ नहीं मिला। वही प्रसिद्ध गोताखोर स्नेक केचर नरेन्द्र सांगवान ने सर्तक रहने की हिदायत दी।