बुढ़ाना: भेसाना के बजाज हिन्दूस्थान शुगर मिल में विश्वकर्मा जयंती पर यज्ञ और पूजन किया गया, सीवी सिंह एवं इंजीनियर हेड हरपाल रहे उपस्थित
बुढ़ाना भेसना के बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल में विश्वकर्मा जयंती पर यज्ञ हवन पूजन किया गया जिसमें सीवी सिंह एवं इंजीनियरिंग हेड हरपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष एवं कर्मचारियों हेड संजय मिश्रा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे पूजा हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया