मैहर: मैहर में ओवर ब्रिज पर बाइक और स्कूटी की भिड़ंत, स्कूटी सवार महिला घायल
मैंहर नगर में स्टेट बैंक चौराहा से ओवर ब्रिज के मध्य सवारी बसों के व ऑटो चालक अव्यवस्थित रूप से ऑटो खड़ा करते है।जिस वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है।उसी क्रम में शुक्रवार को दोहर ऑटो से बचने के प्रयास में बाइक सवार स्कूटी सवार महिला जा भिड़ा इस हादसे में महिला हुई घायल।जिसे स्थानीय जनो ने इलाज वास्ते शिविल अस्पताल में किया भर्ती।