बीना: जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी आरोपी और साथी गिरफ्तार, लाखों का सामान ज़ब्त
Bina, Sagar | Dec 8, 2025 2021 में यात्री मनोज कुमार सोनी जो रीवा अंबेडकर एक्सप्रेस से सतना से भोपाल की यात्रा कर रहे थे,तभी ट्रेन से सोने, हीरे की अंगूठी, हीरे के नग गोल्ड डायमंड ज्वेलरी समेत₹8 लाख का सामान चोरी हो गया था।पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और लगातार तलाश के बाद पुलिस ने इनामी आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया,लाखों का सामान जप्त किया।