मांडू: सैनी होटल में मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट द्वारा गरबा रास का आयोजन
Mandu, Ramgarh | Sep 21, 2025 मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट द्वारा डॉ नीति बेरलिया की अध्यक्षता में गरबा रास का आयोजन सैनी होटल में किया गया आयोजन के पहले 3 दिन का गरबा वर्कशॉप भी रखा गया।यह वर्कशॉप नए डांसरों के लिए बहुत ही उपयुक्त है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को नवरात्रि के उत्सव के लिए तैयार करना हैl ताकि वे आत्मविश्वास के साथ डांस फ्लोर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।