अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा में माँ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन, भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ किया नगर भ्रमण
Amrapara, Pakur | Oct 13, 2025 अमड़ापाड़ा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार 11 बजे करीब धूमधाम से बांसलोई नदी में किया गया. विसर्जन से पहले महिलाओं ने सिंदूर की रस्म अदा की. इस दौरान महिलाओं ने मां भगवती की मांग में सिंदूर लगाकर उसे प्रसाद रूप में रखा, जिसे वे सालभर अपने सिंदूर में मिलाकर लगाती हैं.