बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला गंज शहीदां की गलियों में विद्युत केबिलें सिर को छू रही है। शुक्रवार को चार बजे के आसपास मौहल्ले के लोगों ने बताया विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उनके मौहल्ले व गलियों में विद्युत केबिले नीचे लटक रही हैं । जो जगह - जगह से खुली पड़ी हैं। अगर गलियों से संभल कर नहीं गुजरा जाए तो हादसा हो सकता है।