निज़ामाबाद: निजामाबाद में विद्युत बिल राहत योजना का लगा कैम्प, 44 उपभोक्ताओं का पंजीकरण, ₹1.24 लाख की राजस्व वसूली
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा में रविवार को विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निजामाबाद बाईपास के पास एक ढाबे के सामने लगाया गया, जिसका नेतृत्व विद्युत विभाग के जेई निजामाबाद द्वारा किया गया कैम्प के दौरान विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत कुल 44 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया।