थाना चरखारी पुलिस टीम ने फसल बीमा प्रकरण में वांछित अभियुक्त मृत्युंजय सिंह पुत्र बालगोविन्द भदौरिया को मु0अ0सं0 202/2025, धारा 318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० में काशीराम प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।