गोइलकेरा: हो’ भाषा सम्मान रैली का असर, घाघरा स्टेशन पर पुनः हो’ भाषा में अंकित हुआ नाम
विगत 11 सितम्बर को संपन्न हुई हो’ भाषा सम्मान–अधिकार रैली का सकारात्मक असर अब दिखने लगा है। इसी क्रम में आज घाघरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन का नाम पुनः हो’ भाषा ब्हारङ्ग चिति लिपि में अंकित किया गया। इस संबंध में रविवार शाम पांच बजे गोइलकेरा बाजार में आदिवासी हो’ समाज महासभा के सक्रिय सदस्य पातोर जोंको नेकहा कि समाज के संघर्ष और परिश्रम का साकार फल मिला है।