मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा गांव के पास गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम मगनिया निवासी अर्पित चौबे (20) अपने साथी रजनीश साकेत (18) निवासी ग्राम चिल्ल के साथ बाइक से बेलहा की ओर जा रहा था।