पलिया: बसंतापुर में बाघ का आतंक, मवेशियों के बाद इंसानों में दहशत, ग्रामीणों ने पलिया वन विभाग कार्यालय का किया घेराव
पलिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बसंतापुर गांव में पिछले एक सप्ताह से बाघ का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, बाघ अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।गुरुवार सुबह बाघ ने एक बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला जिसके बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने बछड़े का शव पलिया कस्बे स्थित वन विभाग कार्यालय पर रखकर किया घेराव।