बबेरू: काजीटोला पुलिस चौकी के पास ओवरलोड ट्रक ने छात्रा को रौंदा, बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
Baberu, Banda | Oct 15, 2025 मरका थाना क्षेत्र के काजी टोला पुलिस चौकी के पास बुधवार की सुबह कोमल पुत्री ओमप्रकाश उ12 वर्ष जूनियर हाई स्कूल पढ़ने जा रहे थे। तभी पुलिस चौकी के नजदीक ही ओवरलोड गिट्टी से भरा ट्रक छात्रा को रौंद डाला, जिसमें बच्ची की मौत हो गई ग्रामीण व परिजनों के द्वारा जाम लगा दिया,अधिकारियों ने समझा का जाम खुलवाया, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।