गौरिहार: सरबई क्षेत्र के कई गांवों में चारागाहों पर कब्जा, सड़कों पर भटकते गोवंश, भूख-प्यास से हो रही मौतें
सरबई क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चारागाहों पर दबंगों के कब्जे से गोवंश की हालत बेहद दयनीय हो गई है। आश्रय और चारे के अभाव में गाय-बैल सड़कों पर भटक रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। भूख-प्यास के कारण पॉलिथीन खाने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने शनिवार की शाम 4 बजे बताया कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।