वार्ड क्रमांक 10 स्थित माझी मोहल्ला बुधनी घाट क्षेत्र में पिछले एक महीने से सीवरेज लाइन टूटने से स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है। टूटे हुए चेंबर से लगातार गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है। मोहल्ले के लोग दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं, वहीं खुले गड्ढे में गिरकर बच्चे और जानवर घायल हो रहे हैं।