टिब्बी: टिब्बी थाने के चार कांस्टेबल बने हैड कांस्टेबल: बृजलाल, नेतराम, संदीप शर्मा और राजेंद्र सिंह
टिब्बी थाने में कार्यरत चार कांस्टेबल विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत हुए हैं । थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि थाने में कार्यरत कांस्टेबल बृजलाल,नेतराम, संदीप शर्मा व राजेंद्र सिंह के हैड कांस्टेबल बने हैं। हैड कांस्टेबल बनने पर इनको बधाई देने का सिलसिला जारी है।