बेनीपुर: बेनीपुर मुख्य सड़क पर सामान से भरी ठेली पलटने से चालक और राहगीर बाल-बाल बचे
बेनीपुर में सोमवार को सामान भरी ठेली पलट जाने से पूरे सड़क पर सामान बिखर गई इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर गस्त कर रहे पुलिस बल ने मौके पर पहुंचे इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से ठेली को सही किया गया फिर सामान लॉड कर आवागमन बहाल हुई