मिल्कीपुर: थाना हलियापुर NH 330a पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोग घायल, 100 शैय्या कुमारगंज अस्पताल में एक को मृत घोषित
घटना मंगलवार सुबह 10:30बजे के आसपास की बताई जारही। थाना क्षेत्र इनायतनगर के शाहबदीन व जगप्रसाद बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे। Nh 330a पर हलियापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए। थाना हलियापुर की पुलिस घायलों को 100शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले आईं। अस्पताल के डॉक्टरों ने शाहबदीन को मृत घोषित कर दिया। जगप्रसाद को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।