भानपुरा: गोपाष्टमी पर श्री गोपाल गौशाला संधारा में गौमाताओं को खिलाया गया खिचड़ा
आज गोपाष्टमी के अवसर पर ग्राम संधारा में संचालित श्री गोपाल गोशाला में गौमाताओं का पूजन विधि विधान से ग्राम पंचायत के सरपंच चांदमल पाटीदार और पंचायत सचिव शोभाराम मेघवाल द्वारा गौमाताओं की आरती कर सुख शांति की मनोकामनाएं की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की और से गौमाताओं के लिए खिचड़े का आहार बनाया गया और गौमाताओं को गुड और खिचड़े का आहार कराया गया ।