खुसरूपुर: खुसरूपुर के पूजा पंडालों में संध्या आरती के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खुसरूपुर के पूजा पंडालों में संध्या आरती को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी है। नवरात्र के आज छठे दिन हर पूजा पंडालों में महिला भक्त श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई है। महिलाएं अपने हाथों में दीप जलाकर आरती मंगल में शामिल हुई हैं। पूरा शहर भक्ति में वातावरण में गुंजमान हो गया है। सोमवार को सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पट खुलेगी।