कैंपियरगंज: डोमहरमाफी गांव में गोलीकांड के आरोपियों की रिहाई के विरोध में घायल युवक के भाइयों ने थाने के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डाला
सहजनवा क्षेत्र के डोमहर माफी गांव में गोलीकांड के मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठे हैं। पुलिस द्वारा तीन नामजद आरोपियों को छोड़े जाने के विरोध में पीड़ित परिवार ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। घायल युवक के दो भाइयों ने विरोध जताते हुए खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। वे आग लगाने की कोशिश कर रहे थे।