बडौद थाने से आज गुरुवार दोपहर 2 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फरियादी शोभाराम पिता मदनलाल राठौर उम्र 61 वर्ष निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनीआगर,वर्तमान में समयपाल के पद पर पदस्थ हैं जिसने बताया कि वह ग्राम रणायरा केलवा स्थित तालाब एवं उससे जुड़ी शासकीय नहर का प्रभारी (इंचार्ज) है तथा उक्त तालाब एवं नहर का सुपरविजन करता है। ग्राम रणायरा केलवा तालाब से होकर नि