सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद शहर में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लावारिश कुत्तों को लेकर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शाम पांच बजे जानकारी देते हुए नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार बस स्टैंड, स्कूल-कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लावारिश कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखा जाएगा। इसके लिए नगरपालिका कार्यालय के पास डॉग शेल्टर भी तैयार किया गया है।