परबत्ता: परबत्ता विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल शौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
खगड़िया जिले के सबसे हॉट माने जाने वाले परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा आर के चुनाव चिन्ह से जीते बाबू लाल शौर्य ने सोमवार को दिन के तीन बजे बिहार विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ लिया। इस दौरान उन्होंने शपथ लेने के साथ ही जय जानकी और जय बिहार और जय भारत माता की जयकारे लगाए। बता दें कि इस बार परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से बाबू लाल शौर्य राजद के