शाजापुर: काकड़ी गांव में पुलिया निर्माण धीमा, बारिश से रास्तों पर कीचड़ होने से वाहन चालक परेशान
शाजापुर। शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम काकड़ी में पुलिया निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार दोपहर 3:30 बजे ग्रामीण हिम्मत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम हुई जोरदार बारिश के बाद रास्तों पर कीचड़ फैल गया। कीचड़ के चलते वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई।