गुलाबगंज: गुलाबगंज में कथावाचक पंडित विपिनबिहारी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा शुरू, निकली भव्य कलश यात्रा
शनिवार से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का गुलाबगंज की दांगी धर्मशाला में प्रारंभ हुआ। इसके पहले शनिवार दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा रेलवे स्टेशन मंदिर से प्रारंभ हुई। इस कलश यात्रा के दौरान दिलदिल घोड़ी और ढफली की थाप पर प्रदर्शन किया गया। वहीं महिला अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। धर्मशाला पहुंचकर कथा प्रारंभ की गई। कथावाचक पंडित विपिन बिहारी जी मुख हो रही है।