महेशपुर: बालू उठाव की मांग को लेकर महेशपुर के बाबुपुर के पास घंटो सड़क जाम, अगले दिन भी जाम की है संभावना #pakur #protest
महेशपुर -पाकुड़ मुख्य मार्ग पर स्थित बाबुपुर के पास मंगलवार को ट्रैक्टर मालिकों समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बांसलोई नदी से बालू उठाव शुरू करने की मांग को लेकर मेन रोड जाम कर दिया। सड़क जाम होने से महेशपुर–पाकुड़ मुख्य मार्ग पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। हलाकी शाम 5 बजे ठंड को देखते हुए जाम छोड दिया । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी विरोध की गई थी ।