डालीबाबा में गड्ढेदार सड़क के विरोध में युवक कांग्रेस का धरना, जिला प्रशासन को दी प्रदर्शन की चेतावनी
सतना डालीबाबा से नजीराबाद तक गड्ढेदार सड़क से गुस्साए स्थानीय लोग युवक कांग्रेस के बैनर तले डालीबाबा चौराहे में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गड्ढेदार सड़क में ही धरने पर बैठ गए । शुक्रवार दोपहर 3 बजे आंदोलनकारियो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर काम चालू किया गया तो जंगी प्रदर्शन किया जाएगा ।