बीघापुर: घाटमपुर की हटिया मेला देखकर लौटते समय गिरजानगर के युवक की सड़क हादसे में मौत, चालक पर दर्ज हुआ मुकदमा
हटिया मेला देखकर लौटते समय युवक की भोजपुर–लालकुंवा मार्ग पर घाटमपुर के पास बैटरी ऑटो रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम गिरजा नगर निवासी 28 वर्षीय सोनू कुमार गुरुवार की शाम बाइक से घाटमपुर हटिया मेला देखने गए थे।