फुलवारी: फुलवारी के नया टोला में हाईवे की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
Phulwari, Patna | Jul 13, 2024 फुलवारी के नया टोला में हाईवे के चपेट में आने से एक युवक के दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृत्यु होने की सूचना से आसपास के लोग एकत्रित हो गए। और आग बबूला हो गए। वही घटनास्थल से हाईवे चालक और खलासी दोनों भाग निकले। गुसाये लोगों ने हाईवे में आग लगाने की कोशिश की मगर पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बूझकर शांत कराया गया।