बाराकोट: पहाड़ों में बढ़ती ठंड के कारण भेड़ पालकों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर किया रुख, लोहाघाट पहुंचने में लगे 16 दिन
शुक्रवार को शाम पांच बजे बाराकोट मार्ग में मिले भेड़ पालक मुकेश सिंह, शगुन सिंह और गौतम सिंह ने बताया कि आदि कैलाश क्षेत्र से लोहाघाट तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। वह जल्द ही एक-दो दिन यहां रुककर खटीमा की ओर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि अप्रैल तक खटीमा में रहेंगे, क्योंकि उसके बाद मैदानी क्षेत्र में गर्मी पड़ने लगती है।