दिनांक 16/17.9.2024 की रात को क्राइम ब्रांच SEC 31टीम को सूचना मिली की नजदीक वाटर टैंक हुड्डा पार्क SEC 40 गुरुग्राम में कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियारों सहित डकैती करने की योजना कि मिली क्राइम ब्रांच SEC 31गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक वाटर टैंक हुड्डा पार्क SEC 40 गुरुग्राम से 5 व्यक्तियों/आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए रंगेहाथ काबू किया।