दौसा: जिला कलेक्टर के सामने कलेक्ट्री में रेस्क्यू ड्रोन का ट्रायल हुआ, अनेक अधिकारी रहे मौजूद
Dausa, Dausa | Nov 26, 2025 आपातकाल के समय सेवा और सहायता के लिए रेस्क्यू ड्रोन का आज एक परीक्षण जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया इस ड्रोन के रेस्कीयू ट्रायल को देखने के लिए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अनेक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रांगण में आए और यहां ड्रोन के ट्रायल को देखा,समझा और अनेकों बिंदुओं को लेकर सवाल जवाब करते हुए इसकी कार्य प्रणाली को जांचा।