इकौना: जयचंद्रपुर कटघरा के पास सड़क हादसे में घायल दो बाइक सवारों में से एक की बहराइच में हुई मौत
इकौना क्षेत्र के जयचंद्रपुर कटघरा के पास बीते रविवार सड़क हादसे में दो बाइकों की टक्कर मे दोनों बाइक सवार घायल हुए थे। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद CHC इकौना से बहराइच रेफर किया गया था, जहां गिलौला निवासी हरीश गुप्ता की सोमवार को मौत हो गयी। वहीं दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा है, वीडियो सीएचसी इकौना का हैं, जहां से बहराइच रेफर किया गया था।