लालगंज: रामपुर नौडीहा गांव निवासी एक युवक ने घर से 15 किलोमीटर दूर बाणसागर नहर के पास फंदे पर झूल कर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर नौडीहा गांव निवासी 23 वर्षीय प्रवेश पाल घर से 15 किलोमीटर दूर बाणसागर नहर के पास जिगना के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सोमवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई। बॉडी से दुर्गंध आ रही है। पुलिस का मानना है कि दो दिन पूर्व की घटना है।