बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया निवासी शिल्पा बेहेरा के पति कामलाकांत बेहेरा बीते दो दिनों से लापता हैं। शिल्पा ने बताया कि किसी काम से वह अपने पति के साथ घाटशिला कोर्ट गई थीं। काम निपटने के बाद वह शुक्रवार दोपहर 12 बजे मानुषमुड़िया स्थित अपने मायके लौट आईं, जबकि उनके पति मोटरसाइकिल से अपने घर ओडिशा के लिए रवाना हुए थे।