लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में नाबालिग से मारपीट के बाद गंभीर विवाद सामने आया है। अभय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार उनका भतीजा देवांश घर के सामने खेल रहा था, तभी एक ज्वैलर्स कर्मचारी की बाइक का इंडिकेटर टूट गया। आरोप है कि गुस्से में सुशील सोनी ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।