देवीपुर: बोलेरो को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक
देवीपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर देवघर मुख्य मार्ग पर खिरवातरी के पास देवघर की ओर से आ रहे आलू लदा ट्रक के सामने अचानक तेज गति से बोलेरो आ रही थी जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक गड्ढे के नजदीक हूं गिरते गिरते बचा नहीं हालांकि घटना में किसी को कोई प्रकार का नुकसान नहीं हुआ इसकी जानकारी स्थानी लोगों ने आज शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे दी