पाकरटांड के सोगड़ा चर्च में धूमधाम के साथ रविवार को 12:00 बजे क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों धर्म पुरोहितों के द्वारा विधि विधान के साथ मिस्सा पूजा कराया, इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब रहा ।मौके पर जीप सह कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा क्रिसमस मानवता प्रेम और त्याग का पर्व है प्रभु मसीह का जन्म ही हमें इन सभी चीजों की सीख देती ।