मंसूरचक: समसा चौक स्थित बिट्टू किराना स्टोर्स को नकाबपोश अपराधियों ने लूटने का किया प्रयास
समसा चौक के पूर्वी छोर पर स्थित बिट्टू किराना स्टोर्स में सोमवार की रात करीब 10 बजे नकाबपोश अपराधी दुकान पर पहुंचे और पिस्तौल की नोंक पर दुकानदार से मारपीट कर रुपये की मांग करने लगे। इसी बीच दुकान के कर्मचारी ने दुकान का शटर गिरा दिया। यह देख नकाबपोश अपराधी पिस्तौल-गोली वहीं छोड़कर फरार हो गये