भीमपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया (गुरुवा) के मोहल्ला सरपंच ढाना के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर गंभीर पेयजल समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों के अनुसार करीब 5 वर्ष पूर्व नल-जल योजना की शुरुआत तो की गई थी।