गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर में कुड़मी समुदाय ने धूमधाम से मनाया देशकरम महोत्सव, झारखंडी संस्कृति को सहेजने का लिया संकल्प
करमा पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान है और इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है, रविवार की रात्रि राजनगर के ब्लॉक मैदान में आयोजित देशकरम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने यह बात कही, महोत्सव में झुमुर संगीत और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया मौके पर कुड़मी समुदाय के प्रतिनिधियों