अम्ब: अकरोट में आग लगने से हजारों का पशुचारा जलकर हुआ राख
अकरोट गांव में आग लगने से हजारों का पशुचारा जल कर नष्ट हो गया I मंगलवार सुबह 7 बजे फायर चौकी अम्ब में आग की सूचना मिलने पर परिशामक सुशील कुमार, गृहरक्षक अजीव कुमार, गृह रक्षक श्रवण कुमार व चालक अजय कुमार पर आधारित दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया Iइस घटना में सूरज कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी अकरोट का पशुचारा जलकर राख हो गया।