सुगौली: सुगौली में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजा, चारों तरफ रही पूजा की धूम
विश्व के सृजनकर्ता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे हर्षोलास के साथ गुरुवार की संध्या छः बजे सम्पन्न हुआ। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने गुरुवार की संध्या भसान कराया। लोगों विश्वकर्मा बाबा की जय का नारा लगाते सिकरहना नदी पहुंचे। जहां सुरक्षित तरीके से मूर्ति को पानी की धारा में प्रवाहित किया गया।