बेल्थरा रोड: भीमपुरा में 54 स्थानों पर मां लक्ष्मी का पट खुला, जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र, दीपों की रौशनी में नहाया बाजार
दीपावली की शाम भीमपुरा क्षेत्र भक्ति और रौशनी से सराबोर रहा। सोमवार शाम 6 बजते ही सभी पूजा पंडाल में विधि-विधान से पूजन के बाद मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं के पट खोले गए तो मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कसेसर बाजार, कसौंदर, टिकुलिया, अब्दुलपुर मदारी समेत भीमपुरा थाना क्षेत्र के 54 स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं से पूरा क्षेत्र जगमगा